क्रिकेट और बॉलीवुडिया स्टारडम..

"ग्लैमर और क्रिकेट का गठजोड़ पुराना है, अब विराट और अनुष्का का जमाना है।" क्रिकेट स्टार विराट कोहली और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा बॉलीवुडिया ग्लैमर और क्रिकेट के गठजोड़ के तमाम किस्सों में एक किस्सा अनुष्का और विराट का भी है। लगभग 600 करोड़ की ब्रांड बन चुकी इस जोड़ी (विरूष्का) को मीडिया हमेशा हाईलाइट में रखती है। इनकी ग्लैमरस विवाह समारोह की झलक अभी कुछ दिनों पहले लाखो-करोड़ो लोगों ने देखी, कइयों ने आंहे भरी, तो कइयों ने हसीन सपने बुने, जिसके गवाह तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है। हालांकि मेन स्ट्रीम मीडिया ने अपनी टीआरपी परंपरा निभाते हुए इस किस्से को तब तक निचोड़ा, जब तक टीआरपी रुपी रस की आखिरी बूँद न निकल गयी । उसके बाद अब भी यदा-कदा नींबू फंसाकर थोड़ा बहुत रस निकाल लेता ही है, जैसे आज NDTV जैसे बड़े मीडिया प्लेटफॉर्म में खबर है कि मुम्बई में विराट और अनुष्का का करोड़ो का अपार्टमेंट होते हुए भी ये लोग 15 लाख रुपये प्रति महीने के किराए के...