प्रिया प्रकाश वैरियर..'अ नेशनल क्रश'

प्रिया प्रकाश वैरियर एक ऐसी वीडियो क्लिप, जिसने केरल की एक लड़की को देश भर के लड़कों का ख़्वाब बना दिया है। आखिर ऐसा क्या है उस 26 सेकेंड की वीडियो क्लिप में.? तो आपको बता दें कि उस क्लिप में नादानी, शोख़ी, मासूमियत, शरारत और मोहब्बत, ये सब कुछ था उस महज़ 26 सेकेंड में.. बाद में पत्रकारों ने इस बाबत जब उनसे इस क्लिप के बारे में सवाल पूंछे तो बड़ी सादगी से जवाब देते हुए प्रिया कहती हैं कि, "डायरेक्टर ने ऑन द स्पॉट बताया था कि ऐसा कुछ करना है और मुझे कहा गया कि क्यूट सा कुछ करना है। मैंने एक ट्राई मारा बस और एक ही शॉट में वो सीन ओके हो गया था। लेकिन मैंने सोचा नहीं था कि ये इतना वायरल हो जाएगा..'' बकौल प्रिया, ''इसके लिए मैंने कोई प्रैक्टिस नहीं की थी और जो हुआ वो ऑन द स्पॉट आ गया। शॉट के बाद सभी ने कहा था कि बढ़िया हो गया है लेकिन ये नहीं पता था कि ऐसा कुछ हो गया। चलिए कोई बात नहीं ये प्रिया की आने वाली फिल्म 'Oru Aadar Love' के लिए उन्हें और उनके निर्माता-निर्देशक को जितनी पॉपुलरिटी की जरूरत थी वो रातोंरात उन्हें...