Posts

Showing posts from March, 2021

अपने बल-बूते पर लड़ेंगे यूपी चुनाव: मायावती

Image
कांशीराम जयंती पर बीएसपी प्रमुख मायावती "साम, दाम, दंड और भेद के हथकंडे से सावधान रहें और पार्टी के मूवमेंट को सफल बनाएं: मायावती"      दलितों के मसीहा कहे जाने वाले कांशीराम की 87वीं जयंती के मौके पर मायावती मीडिया के सामने मुखातिब हुईं। वही 2 पन्नों में लिखा भाषण लेकर, मीडिया के कैमरे ऑन होते ही उन्होंने इमला पढ़ना शुरू किया... इस दौरान उन्होंने बीएसपी कार्यकर्ताओं को विरोधी दलों के प्रपंच में ना फंसने की हिदायत दी उन्होंने कहा कि विपक्षी दल साम, दाम, दंड, भेद की नीति अपनाएंगे लेकिन आप उनके झांसे में ना आएं। विपक्षी दलों ने हमेशा बीएसपी के साथ षडयंत्र किया है। "हम दूसरी पार्टियों के साथ गठबंधन करते हैं लेकिन फायदा दूसरे दल उठा ले जाते हैं। हमें गठबंधन का कोई फायदा नहीं पहुंचता। इसलिए बीएसपी ने फैसला किया है कि वो अपने बलबूते पर उत्तर प्रदेश की सभी 403 सीटों पर चुनाव लड़ेगी।" हालांकि चुनाव को लेकर उन्होंने अपनी रणनीति का खुलासा नहीं किया, बस इतना जरूर कहा कि पार्टी बिना शोर-शराबे और दिखावे के चुनावों की तैयारी में जुटी है। जिसका अंदाजा आने वाले पंचायत चुनावों में ल...